क्रिकेट

Published: May 02, 2022 11:51 AM IST

IPL 2022, Ruturaj Gaikwad99 पर हुए आउट, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले ने तोड़ दिए कई बड़े महारथियों के रिकॉर्ड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

रविवार 1 मई को SRH के खिलाफ (SRH vs CSK IPL 2022) खेले गए मुकाबले में येलो आर्मी के धाकड़ बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भले ही 1 रन से सेंचुरी ठोकने से चूक गए। लेकिन, 57 गेंदों में 99 रनों की उनकी आक्रामक और धमाकेदार पारी ने क्रिक्रेटप्रेमियों का दिल जीत लिया।  

गौरतलब है कि, इस सीजन में खेले इस मैच से पहले के 8 मैचों में उनका बल्ला ठंडा नज़र आया था। लेकिन, कल, यानी रविवार को SRH के खिलाफ़ उन्होंने रौद्र रूप ले लिया और बल्ले ने खूब तांडव किया। 57 गेंदों में 99 रनों की इस आतिशी पारी में उनके बल्ले से  6 जानदार चौके और 6 शानदार छक्के भी निकले। 

हालांकि, ऋतुराज 1 रन से सेंचुरी लगाने से चूक गए, लेकिन, उन्होंने इस मैच में अपने IPL करियर का 1000 रन पूरा कर लिया। यही नहीं एक और कीर्तिमान उनके नाम जुड़ गया।गायकवाड़ IPL के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी कर लिए। आईपीएल कनीतिह बताता है कि, सचिन ने आईपीएल में 31पारियों में 1000 रन बनाए थे। संयोग देखिए, कि ऋतुराज ने भी अपने आईपीएल करियर के 31वें मैच में 1000 रन पूरे किए हैं।

इस मामले में दूसरे पायदान पर ‘IPL Man’ सुरेश रैना (Suresh Raina) हैं। रैना ने 34 पारी में 1000 रन के आंकड़े को छुआ था। तीसरे पायदान पर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) हैं, जिन्हें 35 और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी 35 पारियों में 1000 रन बना लिए थे। इस तरह से साफ है कि अपने आईपीएल करियर की 31वीं पारी में 1000 रन के आंकड़े को छूकर ऋतुराज गायकवाड़ ने सुरेश रैना, ऋषभ पंत और देवदत्त पडिक्कल के कीर्तिमान को तोड़ दिया और काफी आगे निकल गए।

इस मैच की बात की जाए तो, मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए CSK ने 2 विकेट खो कर 202 रन बनाए थे और SRH को जीत के लिए 203 रनों का टारगेट दिया था। ऋतुराज गायकवाड़ 1 रन से सेंचुरी ठोकने से चूक गए, लेकिन 57 गेंदों में 99 रनों की ज़बरदस्त विस्फोटक पारी खेली। इस जानदार पारी में उनके बल्ले 6 चौके और 6 छक्के भी निकले। डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने भी 55 गेंदों में 85 रनों की आतिशी पारी खेली और नॉट आउट रहे। इस पारी में उनके बल्ले से 8 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे।

टारगेट को चेज़ करने मैदान में उतरी SRH की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन  ही बना पाई। निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) 64 रन बनाकर नॉट आउट रहे। टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 47 रन बनाए। CSK की तरफ़ से  मुकेश चौधरी (Mukesh Chawdhary) ने 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मिशेल सेंटनेर और ड्वेन प्रिटोरियस ने 1-1 विकेट लिए।