क्रिकेट

Published: Feb 10, 2022 01:33 PM IST

IPL 2022 सात खिलाड़ियों को लेना लक्ष्य जो टीम को संतुलन दे सकें : दिल्ली के सहायक कोच आम्रे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बेंगलुरू, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सहायक कोच प्रवीण आम्रे (Assistant Coach Pravin Amre) ने कहा है कि चार कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखने के बाद अब टीम उन खिलाड़ियों को चुनना चाहेगी जो अधिक संतुलन दे सकें। उन्होंने इस बार आईपीएल नीलामी में काफी प्रतिस्पर्धा रहने की उम्मीद जताई। आईपीएल (IPL Mega Auction 2022) के लिये मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी।

दिल्ली (Delhi Capitals) ने विकेटकीपर ऋषभ पंत, स्पिनर अक्षर पटेल, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया को बरकरार रखा है। आम्रे ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ बतौर कोच हम संतुलित टीम चाहते हैं। वह कोर समूह चाहते हैं।” उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। हमारे पास एक शीर्षक्रम का बल्लेबाज, एक विकेटकीपर बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज और एक हरफनमौला है। हमने अपने बेसिक्स सही रखे हैं।”

उन्होंने कहा ,‘‘ अब हमें वह सात खिलाड़ी चाहिये जो टीम को संतुलन दें। यह हमारा अहम लक्ष्य है और चुनौतीपूर्ण भी है।” अब आईपीएल में दो नयी टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स भी हैं। आम्रे ने कहा ,‘‘ मेगा नीलामी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है खासकर जब दो नयी टीमें भी हैं। प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होगी। कुछ टीमों के पास ज्यादा पैसा है। ऐसे में नीलामी का अनुभव और महारत काम आती है।” दिल्ली की टीम के पास सबसे कम 47 . 5 करोड़ रूपये हैं।  (एजेंसी)