क्रिकेट

Published: May 29, 2023 12:20 PM IST

IPL 2023 Finalअहमदाबाद के मैदान में हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख भड़क गए लोग, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा-'फिक्स है मैच'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का फाइनल (IPL 2023 Final) मैच 28 मई को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाने वाला था। लेकिन, बारिश के कारण यह मैच अब सोमवार को खेला जाने वाला है। आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) का आमना सामना होने वाला है।

रविवार को खेले जाने वाले मैच के लिए हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में मौजूद थे। लेकिन, बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हुआ। हालांकि, इस दौरान स्टेडियम में कुछ कैसा हुआ, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

दरअसल, रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम की एक एलईडी स्क्रीन पर चेन्नई सुपर किंग्स को रनरअप बता दिया गया। इसकी तस्वीर ट्वीटर पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ट्विटर यूजर्स ने मैच को फिक्स करार दे दिया। वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर आश्चर्य भी जताया।

मालूम हो कि, इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मैच रविवार 28 मई को शाम 7: 30 बजे से खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला पोस्टपोन किया गया। अब यह मैच सोमवार को खेला जाने वाला है। 

आईपीएल फाइनल के लिए बनाये गए नियम