क्रिकेट

Published: Jan 05, 2023 01:35 PM IST

Sam Curranआईपीएल 2023 में जिस खिलाड़ी की लगी सबसे महंगी बोली, उसी के साथ एयरलाइंस कंपनी ने की धोखाधड़ी, जानें पूरा माजरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज जल्दी ही होने वाला है। इस नए सत्र के लिए पिछले महीने खिलाड़ियों की नीलामी हो गई है। वहीं, आईपीएल 2023 में एक खिलाड़ी की कीमत जानकर सभी हैरान रह गए। आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने एक खिलाड़ी  को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सबसे महंगे खिलाड़ी का नाम सैम करेन (Sam Curran) हैं। सैम करेन इंग्लैंड का युवा खिलाड़ी है। वहीं, पंजाब किंग्स ने इतनी मोटी रकम में करेन को अपने साथ जोड़ा है। लेकिन, अब इसी सबसे महंगे खिलाड़ी के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिस बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। 

सैम करेन (Sam Curran) को एक एयरलाइंस कंपनी ने उड़ान भरने से ही रोक दिया। खिलाड़ी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। सैम करेन ने अपने ट्वीट में यह नहीं बताया कि वह कहा जा रहे थे। लेकिन, उन्होंने एयरलाइंस कंपनी का नाम का जिक्र अपने ट्वीट में किया। 

सैम (Sam Curran) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने वर्जिन एटलांटिक एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़नी थी। लेकिन एयरलाइंस कंपनी ने मुझे बताया कि फ्लाइट के लिए मैंने जो सीट बुक की हुई थी, वो टूटी हुई है, इसलिए मैं ट्रैवल नहीं कर सकता। यह वाकई हैरान करने वाला और शर्मनाक है।’

वहीं, सैम करेन के इस ट्वीट पर कंपनी ने भी सफाई दी है। कंपनी ने ट्वीट किया, ‘हाय सैम, मुझे यह सुनकर बहुत अफ़सोस हुआ- अगर आप हेल्प डेस्क पर हमारी टीम से बात करते हैं, तो उन्हें आपके लिए वैकल्पिक फ़्लाइट ढू्ंढने में बहुत खुशी होगी। आप हमारी कस्टमर केयर टीम को customer.care@fly.virgin.com पर अपनी प्रतिक्रिया भी भेज सकते हैं।’