क्रिकेट

Published: Dec 23, 2022 05:19 PM IST

IPL 2023 Mini AuctionSam Curran पर बरसे करोड़ों रुपये, आईपीएल इतिहास में लगी सबसे महंगी बोली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) शुरू है, जहां 405 खिलाड़ियों में से कई प्लेयर्स पर बोली लगा दी गई है। जिसमें इंग्लैंड के सैम कुरेन का नाम भी शुमार है। सैम करन ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसी के साथ सैम करन (Sam Curran) आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं। 

इस मामले में सैम करन ने मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन दूसरे सबसे ज़्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। 

सैम करन अब आईपीएल में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर कैमरून ग्रीन काबिज हो गए हैं। इस मामले में इन दोनों खिलाड़ी ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल को पछाड़ दिया है। बता दें कि कोहली और राहुल को 17-17 करोड़ रुपये मिलते हैं। कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं। 

बता दें कि, तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर सैम करन इसी साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हीरो साबित हुए थे। करन ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड टीम को चैंपियन बनाया था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 13 विकेट अपने नाम किए थे। फाइनल मैच में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन अहम विकेट झटके थे। सैम करन को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था।