क्रिकेट

Published: Dec 19, 2023 03:07 PM IST

IPL Auction Expensive PlayersIPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, 20.50 करोड़ में हैदराबाद ने ख़रीदा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पैट कमिंस (PIC Credit: SRH X)

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड कप 2023 के चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल इतिहास (IPL History) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन पर आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में जमकर पैसों की बारिश हुई है। कमिंस को नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। कमिंस का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।

आईपीएल ऑक्शन इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी खिलाड़ी पर 20 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बोली लगी है। सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कमिंस को लेकर वॉर चल रहा था। लेकिन, आखिरी में हैदराबाद ने यह बैटल जीतकर कमिंस को 20.50 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने के मामले में कमिंस ने इंग्लैंड के सैम करन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। करन को पिछले साल पंजाब ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

हैदराबाद में जाने के बाद कमिंस ने टीम का शुक्रिया अदा किया है। हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया साईट एक्स पर एक विडियो शेयर किया है। जिसमें कमिंस कहते हैं, ‘उन्होंने ऑरेंज आर्मी के लिए खेलने में काफी मज़ा आएगा। हेड भी वहीं है तो खेलने में और भी ज्यादा मज़ा आएगा।’ 

उनके अलावा भारत के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हर्षल पटेल हैं, जिन्हें 11.75 में पंजाब किंग ने अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं शार्दुल ठाकुर की भी चेन्नई में दोबारा वापसी हुई है, उन्हें टीम ने चार करोड़ में ख़रीदा है।