क्रिकेट

Published: May 25, 2023 07:45 PM IST

Pakistani bowlersT20 Cricket में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाम और उनके आंकड़े जानिए, एक गेंदबाज़ ने पूरी की विकेटों की सेंचुरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

पाकिस्तानी टीम में एक से बढ़कर एक खतरनाक बोलर हैं।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए T20 Cricket में सबसे ज्यादा विकेट शादाब खान (Shadab Khan) ने चटकाए हैं। अपनी डेब्यू के बाद साल 2017 से अब तक उन्होंने कुल खेले 92 मैचों की 88 पारियों की गेंदबाज़ी में 22.12 की औसत से 104 विकेट हासिल किए हैं। यानी, T20I Cricket में उन्होंने विकेटों की सेंचुरी ठोक डाली है। फिलहाल, वे इकलौते पाकिस्तानी बोलर हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 100 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। 

शादाब ख़ान के बाद दूसरे पायदान पर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम है। उन्होंने अपने करियर के दौरान साल 2006 से 2016 के बीच कुल खेले 98 मैचों की 96 पारियों में 24.35 की औसत से अपनी गेंदबाजी से 97 बल्लेबाज़ों का शिकार किया। 

तीसरे नंबर पाकिस्तानी टीम के पूर्व घातक फास्ट बोलर तेज उमर गुल (Umar Gul) हैं। T20I Cricket में उमर गुल ने अपने करियर के दौरान साल 2007 से 2016 के बीच कुल खेले 60 मैचों की 60 पारियों में 16.97 की औसत से 85 विकेट चटकाए।

उमर गुल के बाद 4ठे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल (Saeed Ajmal) हैं जिन्होंने साल 2009 से 2015 के बीच कुल खेले 64 मैचों की 63 पारियों में 17.82 की औसत से 85 बल्लेबाज़ों को आउट किया।

और, 5वें पायदान पर हैं मौजूदा पाकिस्तानी टीम के खतरनाक बोलर हारिस रऊफ (Haris Rauf)। जिन्होंने साल 2020 से अब तक कुल खेले 62 मैचों की  60 पारियों की बोलिंग में 21.71 की औसत से 83 खिलाड़ियों के विकेट हासिल किए हैं।