क्रिकेट

Published: May 11, 2021 12:39 PM IST

IPL 2021माइकल हसी की मुश्किलें बढ़ी, कुछ दिन और बिताने पड़ेंगे भारत में, जानें वजह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Case) के कारण आईपीएल को अनिश्चित समय के लिए स्थगित (IPL 2021 Postponed) कर दिया गया है। जिसके बाद सभी खिलाड़ी अपने घर वापस लौट रहे हैं, जिसमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बैटिंग कोच (Catting Coach) माइकल हसी (Michael Hussey) के ऑस्ट्रेलिया लौटने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बायो बबल में रहने के बावजूद हसी कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब एक बार फिर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Michael Hussey Second Corona Report Positive) पाई गई है, जिसकी वजह से उन्हें अब कुछ दिन और भारत (India) में ही रहना पड़ेगा।

फिलहाल हसी अपना ट्रीटमेंट चेन्नई में करवा रहे थे। लकिन, अब उन्हें कुछ दिन और यहीं बिताने होंगे। आईपीएल 2021 में जिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, कोच या कमेंटेटर ने हिस्सा लिया, उन्हें ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मालदीव भेजा गया, जहां अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के बाद ही वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकेंगे। लेकिन, CSK के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और माइकल हसी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, इसलिए उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई पहुंचाया गया था।

बता दें कि हसी को 6 मई को चेन्नई लाया गया था। जिसके बाद 9 मई को उनकी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन एक दिन बाद जब एक बार फिर से उनका टेस्ट किया गया तो 10 मई को वह फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद अब उन्हें कुछ दिन और चेन्नई में बिताने होंगे।