क्रिकेट

Published: Feb 13, 2024 04:26 PM IST

IND vs ENG 3rd Test ‘उम्मीद है एक-दो दिन में…’, रेहान अहमद के वीजा मसले पर ओली पोप ने दी प्रतिक्रिया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ओली पोप और रेहान अहमद (PIC Credit: Social Media)

राजकोट: भारत (India) में एक से अधिक बार प्रवेश की मंजूरी वाले वीजा (Visa) की कमी के कारण इंग्लैंड (England) के स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को एयरपोर्ट (Rajkot Airport) से बाहर निकले में विलंब हुआ लेकिन टीम के उनके साथ क्रिकेटर ओली पोप (Ollie Pope) को उम्मीद है कि यह मसला जल्द ही सुलझ जायेगा।

इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की श्रृंखला में तीसरे टेस्ट के लिए सोमवार को यहां पहुंची। इंग्लैंड के खिलाड़ी विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के बाद 10 दिनों के विस्तारित ब्रेक पर अबुधाबी चले गये थे। टीम सोमवार को जब यहां के हीरासर हवाई अड्डे से बाहर निकल रही थी तब रेहान को रोक लिया गया क्योंकि उनके पास केवल एकल-प्रवेश वीजा था। स्थानीय आव्रजन अधिकारी ने इस 19 वर्षीय के खिलाड़ी को दो दिन का अंतरिम वीजा जारी किया, जिससे शहर में उनका प्रवेश सुनिश्चित हो सके।   

पोप ने मंगलवार को उम्मीद जतायी कि यह मामला जल्दी सुलझ जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इसे एक या दो दिनों में सुलझा लिया जायेगा।” रेहान ने पहले टेस्ट में दो जबकि दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट लिये थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारतीय अधिकारियों को रेहान के कागजात में कुछ विसंगतियां मिली हैं और वे इसे हल करने की दिशा में काम कर रहे हैं।  

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने ईसीबी के हवाले से बताया, ‘‘भारत लौटने पर हमें सलाह दी गई कि रेहान अहमद के वीजा के कागजों में विसंगति है।” उन्होंने कहा, ‘‘राजकोट हवाई अड्डे पर स्थानीय अधिकारी मददगार थे, जिससे रेहान को अस्थायी वीजा पर प्रवेश मिल सका। आने वाले दिनों में इसे हल किया जायेगा।” इस बयान में कहा गया, ‘‘वह तीसरे टेस्ट से पहले बाकी टीम के साथ अभ्यास करना जारी रखेंगे।” 

(एजेंसी)