क्रिकेट

Published: Mar 10, 2022 03:44 PM IST

Aus vs Pak Test Seriesपाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतर पिच चाहते हैं डेविड वॉर्नर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कराची, आस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा है कि कराची में पाकिस्तान (Australia vs Pakistan 2nd Test Match) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्हें बेहतर पिच मिलने की उम्मीद है। रावलपिंडी (Rawalpindi) की सपाट पिच पर दोनों टीमों के बीच पहला मैच ड्रॉ रहा था। वॉर्नर ने बृहस्पतिवार को कहा ,‘‘ मैं ऐसा मैच चाहता हूं कि 20 मौके बन सके। जो दर्शकों के लिये रोमांचक और मनोरंजक हो।”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने स्वीकार किया कि मैच ड्रॉ होना टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने भी पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को मृत बताया था। वॉर्नर ने कहा ,‘‘ गेंद पिच पर सपाट और धीमी आ रही थी। इसमें उछाल भी नहीं थी और यह टूटी फुटी पिच की तरह थी।” (एजेंसी)