क्रिकेट

Published: Jan 13, 2022 09:54 AM IST

Pakistan Pacer Viral Video धोनी, सहवाग और कोहली को आउट करने वाला पाकिस्तानी पेसर सड़क पर बेच रहा चने, वीडियो हुआ वायरल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली, पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रियाज चने बेचते हुए दिखाई दे रहे है। बता दें कि, पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 (ICC World Cup 2011) में भारतीय टीम के महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली का विकेट लिया था। 

हाल ही में रियाज (Wahab Riaz) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह सड़क के किनारे गर्मागर्म चने बेच रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘आपका चनों ”वाला चा-चा” ऑफ द डे! अपने ऑर्डर भेजें ‘क्या बनाऊं और कितने का बनाऊं?’ इस खास ठेले के आसपास कुछ समय बिताना अच्छा लगा, मुझे मेरे बचपन के दिन याद आ गए।”

बता दें कि, रियाज (Wahab Riaz) अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के शो द पवेलियन में वसीम अकरम, वकार यूनिस और मिस्बाह उल हक के साथ नजर आए थे। वहाब अपने ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उन्होंने 2020 में संन्यास की घोषणा की थी।

वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने पाकिस्तान की ओर से 27 टेस्ट मैच खेले हैं। वहाब रियाज ने 49 पारियों में 83 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 5/63 है। 91 वनडे इंटरनेशनल खेलते हुए वहाब ने 120 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उनका औसत 34. 31 है। टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने 36 मैचों में उन्होंने 34 विकेट लिए हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में पाकिस्तान की ओर से रियाज ने मोहाली में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग को आउट किया था। इस मैच में उन्होंने कुल पांच विकेट लिए थे। हालांकि पाकिस्तान वह मुकाबला भारत से हार गया था।