क्रिकेट

Published: Mar 14, 2023 10:49 PM IST

IND vs AUS ODI seriesIND vs AUS ODI Series में Pat Cummins नहीं, ये खिलाड़ी करेगा Australia की कप्तानी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस (Patt Cummins) इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस मां की कैंसर से हुई मृत्यु की वजह से सीरीज नहीं खेलेंगे। उनकी जगह इस सीरीज में (IND vs AUS ODI Series 2023) स्टीव स्मिथ (Steve Smith Captain) कप्तान होंगे। इस बात को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड (Andrew Mcdonald Coach Team Australia) ने पुष्टि की है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा, “पैट (Pat Cummins Captain Team Australia) इस सीरीज के लिए वापस नहीं आ रहे हैं। हमारी संवेदनाएं पैट और उनके परिवार के साथ हैं। वे जीवन के दुखद परिस्थिति से गुज़र रहे हैं।”

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के इस ताज़ा दौरे में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेले पिछले 2 टेस्ट मैचों में नहीं हारी। तीसरा मैच जीती, और टेस्ट सीरीज का चौथा उर अंतिम मैच ड्रॉ रहा।

आपको याद दिला दें कि पैट कमिंस ने एरोन फिंच (Aaron Finch) के संन्यास लेने के बाद पिछले साल वनडे टीम की कप्तानी संभाली थी। इसी साल भारत की मेज़बानी में भारत की आबो-हवा में ICC ODI World Cup, 2023 खेला जाना है। इस नजरिए से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यह वनडे सीरीज बड़ा महत्वपूर्ण है।

AUS vs IND ODI Series Schedule

1. पहला मैच : शुक्रवार 17 मार्च, मुंबई

2. दूसरा मैच : रविवार 19 मार्च, वैज़ाग

3. तीसरा मैच : बुधवार 22 मार्च, चेन्नई

टीम ऑस्ट्रेलिया (Team Australia)

स्टीव स्मिथ (Steve Smith Captain), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

टीम इंडिया (Team India)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, इशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Vice Captain), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।