क्रिकेट

Published: May 14, 2022 06:12 PM IST

PCB पीसीबी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए नई नीति अपनाएगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File photo

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक जुलाई से अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए एक नयी नीति अपनाएगा, जिसमें मौजूदा एक अनुबंध प्रणाली के बजाय दो अलग-अलग प्रारूपों के लिए नये अनुबंध दिए जाएंगे। बोर्ड के एक अधिकारी ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि लाल गेंद और सफेद गेंद के प्रारूपों के लिए अलग-अलग अनुबंध दिये जाएगे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जो खिलाड़ी अनिवार्य रूप से दोनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व करते है उन्हें अलग-अलग लाल गेंद और सफेद गेंद के करार दिये जायेंगे। जिसका मतलब यह है कि वे मौजूदा एक के बजाय दो अनुबंध हासिल करेंगे।” उन्होंने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा सैद्धांतिक तौर पर अनुबंध पाने  वाले खिलाड़ियों के मासिक ‘रिटेनर’ में 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर सहमत हो गए हैं।

उन्होंने कहा, “विभिन्न श्रेणियों में केंद्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाड़ियों के लिए मैच फीस एक समान है, वहीं ‘रिटेनर’ वरिष्ठता, प्रदर्शन और फिटनेस पर आधारित होंगे।” उन्होंने कहा कि इस बात की अधिक संभावना है कि नये केंद्रीय अनुबंध में खिलाड़ियों की मौजूदा संख्या 20 से बढ़कर लगभग 28 से 30 हो जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है क्योंकि दो अलग-अलग प्रारूपों में हम अनुबंध देंगे। खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि सबसे अधिक उभरती हुई श्रेणी में होगी।’ इस अधिकारी ने बताया कि बोर्ड बड़े खिलाड़ियों के लिए  मुआवजा कोष का गठन करेगा। ऐसे खिलाड़ी अगर देश के प्रतिनिधित्व के लिए विदेशी लीग के करार को छोड़ते है तो बोर्ड उन्हें कुछ रकम का मुआवजा देगा। (एजेंसी)