File Photo
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग IPL में पाकिस्तान की, यानी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री पर बैन है। भारत के साथ खराब रिश्तों की वजह से उसे इस दौर से गुजरना पड़ रहा है। लेकिन, IPL में सट्टेबाजी के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की खबरें पुष्ट हो रही हैं। भारत की सर्वोच्च जांच एजेंसी CBI ने इसके मद्देनजर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है। 

    IPL 2019 में पाकिस्तान से मिल रहे इशारों से हुए थे मैच प्रभावित

    ताज़ा खबरों के मुताबिक, CBI ने इस मामले में कहा है कि IPL 2019 में सट्टेबाज के तार पाकिस्तान से जुड़े थे।  पाकिस्तान से मिल रहे इशारों पर मैचों को प्रभावित भी किया गया था।

    खबर है कि, इस मामले की गंभीर जांच के लिए CBI में एक क्रिमिनल केस दर्ज़ कर लिया है और फिलहाल इस मामले में 3 लोगों को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है। जांच आगे बढसीने पर इसका दायरा और बढ़ने की संभावना है।