क्रिकेट

Published: Jan 25, 2024 04:26 PM IST

Ravindra Jadeja Recordइंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने 7वें खिलाड़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
रवींद्र जडेजा (PIC Credit: Social Media)

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (IND vs ENG 1st Test Hyderabad) में हो रहा है। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की गेंदबाजी की है। पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने तीन विकेट झटककर इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी तहस-नहस कर दी। 

इंग्लैंड के खिलाफ जैसे ही जडेजा ने 2 विकेट हासिल किए, वैसे ही रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लिए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 से ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अभी तक अनिल कुंबले, कपिल देव, जहीर खान, हरभजन सिंह, आर अश्विन और जवागल श्रीनाथ ही ऐसा कारनामा कर चुके हैं। भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने चटकाए हैं। उनके नाम 956 विकेट दर्ज हैं।

 

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। अब तक टीम इंडिया के लिए उन्होंने 68 टेस्ट मैचों 275 विकेट हासिल किए हैं। जबकि 197 वनडे मैचों में 220 विकेट झटके हैं। वहीं 66 T20I मैचों में 53 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 2804 रन और वनडे में 2756 रन दर्ज हैं। वह अपना ओवर बहुत ही जल्दी पूरा करने में माहिर हैं। इसी वजह से बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझ पाने में असफल रहते हैं।