Joe root Surpasses Sachin Tendulkar Most run in Ind vs eng Test
जो रूट और सचिन तेंदुलकर (PIC Credit: Social Media)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) का पहला मैच (IND vs ENG 1st Test) हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने टी ब्रेक तक 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं। ऐसे में इंग्लैंड के करिश्माई बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने गुरुवार, 25 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ दिया है। 

दरअसल, रूट ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2535 रन बनाए हैं, जबकि 32 साल के रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी की बल्लेबाजी के 21वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर चौका मारकर 2555 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया है। 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में सर्वाधिक रन

  • जो रूट – 2555*
  • सचिन तेंदुलकर – 2535
  • सुनील गावस्कर – 2348
  • सर एलिस्टेयर कुक – 2431
  • विराट कोहली – 1991

गौरतलब है कि जो रूट ने दिसंबर 2012 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। तब से, वह इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी के मुख्य बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट में रूट ने 62.31 की औसत से अब तक 2555 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।

रूट ने भारत में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला और 2021 में टेस्ट मैचों के शतक में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने पहली पारी में 377 गेंदों पर 218 रन बनाए थे। वहीं टेस्ट करियर में, जो रूट ने 136 मैचों में 50.19 की औसत से 11445 रन बनाए हैं। जिसमें 30 शतक और 60 अर्द्धशतक शामिल हैं।