क्रिकेट

Published: Mar 01, 2023 10:09 PM IST

Ravindra JadejaRavindra Jadeja ने रचा नया इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले सातवें गेंदबाज़ बने, जानिए अन्य 6 धुरंधरों के नाम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट मैच का पहला दिन गेंदबाज़ों के नाम रहा। AUS vs IND 3rd Test Match, 2023   के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे। जिसमें भारत की तरफ से लिए गए कुल 4 में से चारों रवींद्र जडेजा ने झटके। इसके साथ ही जडेजा भारत के महान गेंदबाजों की उस सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

गौरतलब है कि इंदौर टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाज़ी चुनी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाज़ी के सामने भारतीय टीम एयर 109 रन के स्कोर पर टें बोल गई।  उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी की बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरी। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ियों को आउट कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन रहा।

भारतीय टीम की बोलिंग की पहली इनिंग में रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड का विकेट चटकाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए। और, दिन का खेल खत्म होने तक यह आंकड़ा 503 को छू गया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 5 भारतीय गेंदबाज हुए, जिन्होंने 500 या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

ESPNcricinfo के मुताबिक, भारत के 7 घातक गेंदबाजों ने 500 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं 

1. अनिल कुंबले 401 मैच, 953 विकेट

2. हरभजन सिंह 365 मैच, 707 विकेट

3. कपिल देव 356 मैच, 687 विकेट

4. रविचंद्रन अश्विन – 268 मैच, 686 विकेट

5. जहीर खान – 303 मैच, 597 विकेट

6. श्रीनाथ 296 मैच, 551 विकेट

7. रवींद्र जडेजा – 298 मैच, 503 विकेट

विनय कुमार