क्रिकेट

Published: Jan 19, 2022 01:56 PM IST

IND vs SA 1st ODIदक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत को पहले गेंदबाजी का दिया न्योता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC : BCCI/Twitter

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका): साउथ अफ्रीका और भारत (IND vs SA 1st ODI) के बीच पहला वनडे मैच आज यानी 19 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में खेला जाना है। ऐसे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी का मौका दिया है। कप्तान तेम्बा बावुमा ने पहले बल्लेबाजी को चुनी है।

इस मैच में भारत की तरफ से वेंकटेश अय्यर वनडे में अपना आज डेब्यू मैच खेलेंगे। जबकि जबकि श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। इस समय भारत कि कमान केएल राहुल ने थामी हुई है। वहीँ भारत कि पारी का आगाज शिखर धवन और कप्तान राहुल करेंगे। 

इसके अलावा स्पिन में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को प्लेयिंग XI में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका भी केशव महाराज और तबरेज शम्सी के रूप में दो स्पिनरों के साथ मैदान में उरेगी। यह ODI सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण सीरीज है। टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत अब ODI सीरीज जीतकर टेस्ट का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगा।   

भारत की प्लेइंग इलेवन-

शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युज़वेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-

क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, मार्को जेनसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।