क्रिकेट

Published: May 28, 2021 08:42 PM IST

NZ vs ENGकट्टर प्रतिद्वंदी टीमों का होगा सामना, जानें सीरीज का शेड्यूल, टाइमिंग और प्रसारण डिटेल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा इस समय बहुत ही मायने रखता है। यह टीम ‘ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP TROPHY 2021’ पर नजर रखने के साथ, 2 जून से इंग्लैंड के खिलाफ (New Zealand vs England Test Series 2021) शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी। बेशक ‘न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड’ के लिए यह मुस्कराने का अवसर है, क्योंकि WTC 2021 के फाइनल में उनकी प्रतिद्वंदी टीम टीम इंडिया को इंग्लिश हालातों में ढलने का इतना ज्यादा समय नहीं मिल रहा है। दूसरी तरफ, इंग्लैंड हर तरह के तनाव से दूर कीवी टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगा। उसके बाद टीम इंग्लैंड भारत के साथ 5 मैचों की (England vs India Test Series 2021 in England) सीरीज खेलेगा। हां, इस दरम्यान एक टेस्ट मैच अगले सीजन (ICC WORLD TEST SERIES SUPER LEAGE) के तहत भारत के खिलाफ खेलेगी। इसके अलावा ‘द हंड्रेड’ (The Hundred) नाम से चर्चित 100 गेंदों की लीग भी इसी गर्मी में शुरू होगी।

टेस्ट सीरीज में कीवी टीम में ज्यादा धार

दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड की टीम इंग्लिश मौसम में ढलने के लिए टीम मैनेजमेंट ज़रूर करेंगे और  अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनकर टीम गठित करेगी। मेजबान टीम इंग्लैंड के पास बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर जैसे कई प्रमुख खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हैं। इसलिए, उन्हें केन विलियमसन एंड टीम (Ken Williamson and Team) को कड़ी चुनौती देने के लिए जो खिलाड़ी उसके पास उपलब्ध हैं उनका सही उपयोग करने की जरूरत है। इसके अलावा, जो सबसे पॉजिटिव खबर खेलप्रेमियों के लिए है, वो ये कि, इस सीरीज में दर्शकों को सीरीज में स्टेडियम आने की अनुमति दी जाएगी।

‘ICC ODI WORLD CUP 2019’ के यादगार फाइनल मुकाबले के बाद से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड एक प्रकार से कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन गए हैं। भले ही इंग्लैंड किस्मत से उस संघर्ष में विजेता बना, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में क्रिकेट पंडितों की नजर में न्यूजीलैंड की टीम पसंदीदा है।  इसके अलावा, ‘ब्लैककैप’ (New Zealand Cricket Team) ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की। लेकिन वह सीरीज न्यूजीलैंड में हुई थी, जबकि इस बार इंग्लैंड की टीम को अपने डोमेस्टिक ग्राउंड का फायदा भी होगा।

इंग्लैंड टेस्ट टीम से धाकड़ खिलाड़ियों के नाम गायब

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने कुछ बड़े धाकड़ खिलाड़ियों को आराम दिया है, तो टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन फोक्स (Ben Foakes Wicket-keeper Batsman Team England) के हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद टीम को और नुकसान तो हुआ ही है। इसलिए, अनुभवी कप्तान जो रूट, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को खुद पर अतिरिक्त जिम्मेदारी लेते हुए नए खिलाड़ियों के साथ जान झोंकना होगा।

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली और डोमिनिक सिबली काफी समय से टेस्ट सेट-अप का हिस्सा रहे हैं, और उनके पास न्यूजीलैंड के नई गेंद के तेज आक्रमण (fast bowling attack) से निपटने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, ओली स्टोन, मार्क वुड और जैक लीच गेंदबाजी के सेक्शन में ब्रॉड और एंडरसन की मदद करेंगे। स्टोन और वुड 90 मील प्रति घंटा की तेज़ी से गेंदबाजी करने वाले पेसर हैं। यह देखना बड़ा ही रोमांचक और दिलचस्प होगा कि, मेजबान टीम इंग्लैंड, कीवी टीम की घातक चुनौती से कैसे निपटती है।

न्यूजीलैंड टीम के पास दुनिया का बेहतरीन पेसर स्क्वॉड

दूसरी तरफ, केन विलियमसन की कप्तानी में  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ कोई समस्या नहीं है और सीरीज से पहले वे निश्चित रहेंगे। टॉम लैथम (Tom Latham), केन विलियमसन (Ken Williamson) और रॉस टेलर (Ross Taylor) जहां बल्लेबाजी क्रम के मुख्य आधार होंगे, वहीं टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) और हेनरी निकोल्स (Henry Nichols), जिन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में अपनी धार दिखाई, साथ होंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (BJ Watling) ‘ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP TROPHY 2021’ के बाद संन्यास ले लेंगे, और वह ज़ाहिर है अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के कुछ मुकाबलों में धार दिखाना ज़रूर चाहेंगे।

गेंदबाजों की बात की जाए, तो न्यूजीलैंड टीम के पास बेशक टॉप का तेज आक्रमण स्क्वॉड है। ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), टिम साउथी (Tim Southi), नील वैगनर और काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) की चौकड़ी ने कुछ धाकड़ बल्लेबाजी लाइन-अप को परेशान किया है। ज़ाहिर है ऐसे में इंग्लैंड की टीम के पास उनसे निपटने के लिए एक सॉलिड रणनीति होनी चाहिए। स्पिन अटैक में मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) काम आ सकते हैं।

ENG vs NZ

टीम इंग्लैंड:

जो रूट (Captain), जेम्स एंडरसन, सैम बिलिंग्स, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच (Jack Leach), क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, ओली स्टोन, मार्क वुड (Mark Wood)।

टीम न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (Captain), हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रचिन रवींद्र, विल यंग, ​​जैकब डफी, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम (Tom Latham), बीजे वाटलिंग, ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), डग ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन (Kyle Jamieson), एजाज पटेल, टिम साउथी, नील वैगनर।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड शेड्यूल:

First Test Match: 

2 जून से 6 जून: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन 

समय: दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

Second Test Match:

10 जून से 14 जून, एजबेस्टन, बर्मिंघम में 

समय: दोपहर 3:30 बजे

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड सीधा प्रसारण:

टीवी – SONY SIX

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग – SONY