क्रिकेट

Published: Jul 13, 2022 08:13 PM IST

ICC World Rankingsइंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच ने दी ऊंची छलांग, ICC World Rankings में Suryakumar Yadav पहुंचे टॉप 5 में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

ICC ने T20I Cricket फॉर्मेट में बल्लेबाजों की नई रैंकिंग जारी की है। इस लिस्ट के टॉप टेन में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी है, सूर्यकुमार यादव (T20I Cricket Suryakumar Yadav)। सूर्यकुमार यादव अब तक के बेस्ट रैंकिंग में हैं। उन्होंने 44 पायदान की तगड़ी छलांग मारी और सीधे 5वें पायदान पर विराजमान हो गए।

भारत के ताज़ा इंग्लैंड दौरे में IND vs ENG T20I Series, 2022 के तीसरे और अंतिम मैच में सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार सेंचुरी ठोकी थी। हालांकि, इस मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। आपको याद दिला दें कि सूर्यकुमार यादव ने साल भर पहले 2021 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। उनके अब तक का करियर बताता है कि बीते 16 महीनों के दरम्यान उन्होंने 19 T20I मैचों की 17 पारियों में 537 रन बनाए, जिसमें Suryakumar Yadav के बल्ले से ने 4 हाफ सेंचुरी और 1 1 सेंचुरी भी निकली।

ICC रैंकिंग में 5वें पायदान पर विराजमान

आज 13 जुलाई को जारी की गई ICC World Rankings में सूर्यकुमार यादव ने 44 पायदान की छलांग लगाई और 732 प्वाइंट्स लेकर सीधे 5वें पायदान पर विराजमान हो गए। यह उनके करियर में अब तक की बेस्ट रैंकिंग है।

ENG vs IND 3rd T20I Match, 2022  में ठोकी सेंचुरी

तीन मैचों की T20I सीरीज IND vs ENG T20I Series, 2022 के तीसरे और अंतिम मैच में सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों में 117 रनों की महा विस्फोटक पारी खेली थी। इस पारी में उनके बल्ले से 14 चौके और 6 छक्के भी निकले थे।