क्रिकेट

Published: Sep 18, 2021 06:50 PM IST

Birthday Specialआज है Jhye Richardson का जन्मदिन, आज, जानें इस खिलाड़ी से जुड़ी बातें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर झे रिचर्डसन (Jhye Richardson Birthday) का आज यानी 20 सितंबर (20 September) को जन्मदिन है। उनका जन्म साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुआ था। वह उभरते हुए खिलाड़ी हैं। झे रिचर्डसन तेज गेंदबाज हैं, वह आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। रिचर्डसन बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हैं। वह बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्होंने लीग के 17 मैचों में 29 विकेट अपने नाम किए थे। 

ऑस्ट्रेलिया युवा गेंदबाज झे रिचर्डसन ने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में महज 19 साल में अपना डेब्यू किया था। अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक वह केवल दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन टेस्ट में 45 रन देकर पांच विकेट लेना है। झे रिचर्डसन के वनडे करियर में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 92 रन बनाए हैं। जबकि अपने नाम 24 विकेट किए हैं। वहीं टी-20 करियर में झाय रिचर्डसन ने 9 मैच खेल 9 विकेट हासिल किए हैं। 

झे रिचर्डसन को दिसंबर 2015 में 2016 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में नामित किया गया था। वहीं अगर आईपीएल में झे रिचर्डसन की मौजूदगी की बात करें तो वह पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं। पंजाब किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने इस साल पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया है। रिचर्डसन का बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये था। इसके अलावा झे रिचर्डसन को दिसंबर 2015 में 2016 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में नामित किया गया था।