क्रिकेट

Published: Nov 17, 2021 12:02 PM IST

IND vs NZ T20 Seriesआज जयपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिडंत, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी और हेड टू हेड रिकॉर्ड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जयपुर: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद अब फैंस को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के मैच का बेसब्री से इंतज़ार है। जिसका आगाज आज यानी 17 नवंबर से होने वाला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 T20 इंटरनेशनल मैच (IND vs NZ T20I Series) की सीरीज खेली जाएगी। यह मैच आज शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा। इस सीरीज का पहला मैच जयपुर (Jaipur) में खेला जाएगा। यह मैच बेहद दिलचस्प साबित हो सकता है। फैंस को यह मैच किसी घमासान और रोमांचक युद्ध से कम नहीं लग रहा है। 

जयपुर में पहला T20 इंटरनेशनल मुकाबला

अगर जयपुर की बात करें तो यह पहला T20 इंटरनेशनल मुकाबला होगा, जो जयपुर में खेला जाएगा। इससे पहले यहां इंटरनेशनल मैच के नाम पर यहां सिर्फ 12 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला गया था। ऐसे में जयपुर में किसका पलड़ा भारी होगा ये देखने में काफी मज़ा आएगा। अगर आप ये जानना हैं कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी तो चलिए नज़र डालते हैं भारत और न्यूज़ीलैंड के कुछ रिकार्ड्स पर, जिससे लगभग साफ़ हो जाएगा कि कौन सी टीम किस पर दबाव बनाने में कामयाब हो पाती है…

हेड टू हेड रिकार्ड्स (Head To Head Records)