क्रिकेट

Published: Mar 02, 2023 04:32 PM IST

IND vs AUS क्या हो गया Virat Kohli को, लगातार इतने साल से टेस्ट क्रिकेट में हो रहे हैं नाकाम, जानिए उनके आंकड़े और टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम औसत वाले दुनिया के 5 बल्लेबाज़

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

बीते करीब 3 महीने पहले ही विराट कोहली एक बार फिर अपनी असली फॉर्म में लौटे और वनडे के साथ T20I में शानदार सेंचुरी ठोकी। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में वे लगातार बीते 3 साल से नाकाम होते नज़र आ रहे हैं।

गौरतलब है कि Border Gavaskar Trophy Test Series AUS vs IND, 2023 में अब तक खेले गए मुकाबलों में विराट कोहली लगातार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की गेंदों से जूझते नज़र आए। एक भी लंबी पारी नहीं खेल सके हैं।

हालांकि, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ताज़ा सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में जानदार जीत हासिल की, लेकिन किसी में भी विराट का बल्ला विराट स्कोर नहीं कर पाया। इंदौर में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मैच में भी वे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने टांय टांय फिस ही नजर आए। इस मैच की पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 13 रन ही बना सके। दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 44 और 20 रन बनाए थे। यानी, टेस्ट क्रिकेट में वे लंबी पारियां खेलने में असफल रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में बीते 3 सालों में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली बीते 3 साल से टेस्ट क्रिकेट में लंबी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि साल 2020 से लेकर अब तक उन्होंने 23 टेस्ट मैचों की 41 पारियों में सिर्फ 25.70 की औसत से 1028 रन ही बनाए हैं। और इस दरम्यान एक भी सेंचुरी नहीं लगा सके। हां, 6 हाफ सेंचुरी  ज़रूर निकली हैं उनके बल्ले से।

साल 2020 से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम एवरेज वाले 5 बल्लेबाज़

  1. जेसन होल्डर (Jason Holder) 22.83
  2. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 24.08
  3. जॉन कैंपबेल (John Campbell) 24.58
  4. विराट कोहली (Virat Kohli)  25.70
  5. रॉरी बर्न्स (Rory Burns) 27

-विनय कुमार