क्रिकेट

Published: Dec 18, 2020 06:44 PM IST

क्रिकेटODI में किसने ठोके सबसे ज्यादा शतक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इस साल यानी 2020 में दुनिया की सभी इंटरनेशनल टीमें, तय किए गए सभी एकदिवसीय मैच (ODI) खेल चुकी हैं। साल 2020 में वनडे क्रिकेट (ODI) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के घातक स्पिनर एडम जांपा (Adam Zampa) ने बनाया। उन्होंने 13 मैचों में 27 विकेट झटके। 

सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया का ही रहा। साल 2020 में जिसका बल्ला जमकर बोला, वो है ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch)। फिंच ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए। सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने का कीर्तिमान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के नाम हुआ।

स्मिथ इस साल, 2020, वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। स्मिथ ने 10 मैच की 9 पारियों में 63..11 की औसत से 568 रन बनाए, जिसमें 55 चाैके व 9 छक्के शामिल रहे। स्मिथ का सर्वाधिक स्कोर 131 रहा।

इसके साथ ही सबसे ज़्यादा सेंचुरी मारने के मामले में भी स्मिथ टॉप पर रहे। इस साल उनके खाते 2 अर्धशतक और 3 शतक भी आए। ज्ञान देने वाली बात तो ये है कि स्टीव स्मिथ ने तीनों सेंचुरी भारत के खिलाफ ठोके।

सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर एरॉन फिंच रहे। एरॉन फिंच ने इस साल 5 अर्धशतक और 2 शतक लगाए। 

हालांकि, ओमान के अकीब ल्यास ने भी 2 शतक जमाए हैं। फिंच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। फिंच ने 56.08 की औसत से 13 मैचों की 13 पारियों में 673 रन बनाए हैं। इस साल एरॉन फिंच के बल्ले से 65 चाैके और 14 छक्के बरसे।  

स्टीव स्मिथ के 3 शतक:

19 जनवरी 2020: भारत (India) के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 131 रन

27 नवंबर 2020: भारत के खिलाफ सिडनी (Sydney) में 105

2 दिसंबर 2020: भारत के खिलाफ सिडनी में 104 रन।

– विनय कुमार