क्रिकेट

Published: Apr 08, 2022 12:41 PM IST

IPL 2022, Yuzvendra Chahalयुजवेंद्र चहल का खुलासा, कहा-'एक खिलाड़ी ने नशे की हालत में मुझे 15वीं मंजिल से लटकाया था'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: आईपीएल के 15 वें (IPL 15) सीजन की शानदार शुरुआत हो गई है। इस सीजन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। पिछले कई सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की तरफ से खेलने वाले भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस बार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तरफ से खेल रहे हैं। वहीं, आरसीबी से जुड़ने से पहले चहल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का हिस्सा थे। 

बता दें कि, इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आर अश्विन और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं, हाल ही में राजस्थान रॉयल्स अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में  अश्विन, चहल के साथ करुण नायर चर्चा करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी दौरान चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक दिल दहला देने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे 2013 आईपीएल में उनकी जान जाते-जाते बची थी।

चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस वीडियो में कहा, ‘मैंने यह स्टोरी कभी सुनाई नहीं है, लेकिन अब लोग इसके बारे में जानेंगे। यह 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा था। हमारा एक मैच बैंगलोर में था। मैच के बाद एक गेट-टुगेदर था। तो वहां एक खिलाड़ी था, जो शराब के नशे में था मैं उसका नाम नहीं लूंगा। वह बहुत ज्यादा नशे में था। वह काफी देर से मुझे घूर रहा था, फिर उसने मुझे बुलाया।’

चहल (Yuzvendra Chahal) ने आगे कहा, ‘वह मुझे बाहर ले गया और बालकनी से मुझे टांग दिया। मेरे हाथ उसके गले पर लिपटे हुए थे। अगर मेरी ग्रिप छूट जाती तो… मैं 15वीं मंजिल पर था। अचानक वहां मौजूद बहुत से लोग आए, उन्होंने इस पूरी स्थिति को संभाला। मैं बेहोश सा हो गया था, मुझे लोगों ने पानी दिया। उस दिन मुझे समझ में आया कि हमें बाहर जाते हुए कितना जिम्मेदार होना चाहिए। तो यह ऐसी घटना थी जिसको लेकर मुझे लगता है कि मैं बाल-बाल बचा था। थोड़ी सी गलती होती और मैं नीचे गिर गया होता।’