फुटबॉल

Published: Nov 26, 2020 12:58 PM IST

माराडोना अर्जेंटीना प्रशंसकअपने महानायक को खोकर आंसुओं में डूब गया अर्जेंटीना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ब्यूनस आयर्स. डिएगो माराडोना (Diego Maradona) के निधन से जहां दुनिया भर में फुटबालप्रेमी शोकाकुल हैं, वहीं उनके देश अर्जेंटीना (Argentina) में तो मानों आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है और हर कोई उनसे जुड़े स्थानों पर जमा होकर एक दूसरे का दुख बांट रहा है । अर्जेंटीना (Argentina) के फुटबालप्रेमी विला फियोरिटो में उस छोटे से मकान के बाहर जमा हुए जहां उनके महानायक (Diego Maradona) माराडोना का जन्म हुआ और वह पले बढे ।

विला फियोरिटो के जिस धूल धसरित मैदान पर माराडोना (Diego Maradona)ने फुटबॉल का ककहरा सीखा था, वहां उनकी याद में कोई आंसू नहीं बहाये गए बल्कि उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाया गया । वे उस अर्जेंटीनोस जूनियर स्टेडियम पर भी जमा हुए जहां माराडोना ने 1976 में पेशेवर फुटबॉल में पहला कदम रखा था । वे बोका जूनियर्स के ऐतिहासिक ला बोंबोनेरा स्टेडियम के बाहर भी इकट्ठे हुए ।

जिम्नासिया ला प्लाटा के मुख्यालय के बाहर भी फुटबॉलप्रेमी जमा हुए । माराडोना (Diego Maradona) इस टीम के कोच रहे थे । फुटबॉलप्रेमियों की भीड़ में मौजूद डॉक्टर डांटे लोपेज ने कहा ,‘‘ मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं ।मुझे समझ में नहीं आ रहा है । डिएगो कभी मर नहीं सकता , आज माराडोना – एक मिथक का जन्म हुआ है ।” प्रशंसकों ने उनकी याद में मोमबत्तियां जताई और फूल चढाये ।

अर्जेंटीना (Argentina) के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडिज ने कहा ,‘‘ दुनिया के लिये अर्जेंटीना का मतलब डिएगो था । उसने हमें खुशियां दी , इतनी खुशियां कि हम कभी उसका ऋण नहीं चुका सकेंगे ।” अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है । एक फुटबॉलप्रेमी पैट्रिशिया सांचेस ने कहा ,‘‘ माराडोना हमारे पिता की तरह थे और हम उनके बच्चे ।'(एजेंसी)