अन्य खेल

Published: Aug 11, 2022 03:00 PM IST

Diamond Leagueलंबी कूद के खिलाड़ी श्रीशंकर डायमंड लीग में पदार्पण पर छठे स्थान पर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मोनाको: राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) के रजत पदक विजेता लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar) डायमंड लीग (Diamond League) में पदार्पण के साथ 7 . 94 मीटर की कूद के साथ छठे स्थान पर रहे। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के छह दिन बाद श्रीशंकर ने डायमंड लीग में पदार्पण किया लेकिन अच्छी लय में नहीं दिखे।

यहां का मौसम भी लंबी कूद के अनुकूल नहीं था। श्रीशंकर ने राष्ट्रमंडल खेलों में 8 . 08 मीटर के साथ रजत पदक जीता था। उनका सत्र का और सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 8 . 36 मीटर रहा है। वह अमेरिका के यूजीन में हुई विश्व चैम्पियनशिप में सातवें स्थान पर रहे थे।

तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता क्यूबा के मेकेल मास्सो ने 8 . 35 मीटर के साथ जीत दर्ज की। ओलंपिक चैम्पियन यूनान के एम तेंटोग्लू दूसरे और अमेरिका के मार्किस डेंडी तीसरे स्थान पर रहे । (एजेंसी)