अन्य खेल

Published: Mar 20, 2024 02:56 PM IST

Swiss Open 2024 Badmintonत्रिशा-गायत्री की जोड़ी ने दिखाया कमाल, अमेरिका के खिलाड़ियों को हराकर अगले राउंड में बनाई जगह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद (फाइल फोटो)

बासेल (स्विटजरलैंड): भारत की त्रिशा जॉली (Trisha Jolly) और गायत्री गोपीचंद (Gayatri Gopichand) की जोड़ी अमेरिका के एनी शू (Annie Shue) और कैरी शू (Carrie Shue) को सीधे गेम में हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Swiss Open Super 300 Badminton Tournament) के महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई। पिछले सप्ताह आल इंग्लैंड ओपन से पहले दौर में बाहर हुई भारतीय जोड़ी ने 39 मिनट में 21 . 15, 21 . 12 से जीत दर्ज की।

महिला युगल में तीन अन्य भारतीय जोड़ियों को पहले दौर में पराजय का सामना करना पड़ा। अश्विनी भट और शिखा गौतम को चौथी वरीयता प्राप्त हांगकांग की युंग एंगा तिंग और युंग पुइ लाम ने 21 . 13, 16 . 21, 21 . 14 से हराया।

वहीं रितुपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा को शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की अप्रियानी राहायु और सिति फादिया सिल्वा रामाधंती ने 21 . 4, 21 . 6 से मात दी। सिमरन सिंघी ओर रितिका ठाकेर को इंडोनिशया की त्रिया मायासारी और रिबका सुगिआर्तो ने 21 . 17, 21 . 7 से हराया । 

(एजेंसी)