अन्य खेल

Published: Jul 15, 2023 12:58 PM IST

US Openअमेरिकी ओपन: सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, सिंधू को मिली हार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

काउंसिल ब्लफ्स (अमेरिका): दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू (PV Sindhu) सीधे गेम में हारकर अमेरिकी ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट (US Open Super 300 Badminton Tournament) के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई जबकि लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) अंतिम चार में पहुंच गए। विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज सिंधू को चीन की गाओ फांस जि ने 22 . 20, 21 . 13 से हराया।

वहीं लक्ष्य ने भारत के ही शंकर मुथुसामी सुब्रहण्यन को 21 . 10, 21 . 17 से मात दी। लक्ष्य का सामना सेमीफाइनल में चीन के लि शि फेंग से होगा जिनके खिलाफ उनका जीत हार का रिकॉर्ड 5 . 3 का है। सिंधू को 36वीं रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी ने काफी परेशान किया। पहले गेम में सिंधू लंबी रेलियां नहीं लगा सकी।

दूसरे गेम में फांग जि ने सिंधू को स्वाभाविक खेल खेलने ही नहीं दिया। वहीं पुरूष एकल में लक्ष्य ने चेन्नई के 19 वर्ष के शंकर को आसानी से मात दी। उन्होंने 42 रेलियां लगाई जबकि शंकर 27 ही लगा सका। मुकाबला 38 मिनट तक चला। (एजेंसी)