Ricky Ponting said, "I am saying on record that Ruturaj Gaikwad is also a player like Yashasvi Jaiswal"

Loading

नयी दिल्ली: भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies 1st Test Match) को पहले टेस्ट मैच में हराकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को उसकी ही सरजमीं पर धूल चटाई। भारत की इस बड़ी जीत में 21 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बड़ा योगदान रहा। इस युवा खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में 171 रनों की पारी खेलकर सबको दिल जीत लिया। अपनी शानदार पारी की वजह से यशस्वी को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की पारी को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इसीबीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने जायसवाल की तारीफ की। पोंटिंग ने जायसवाल की बात करते हुए कहा है कि, ‘उन्हें आईपीएल 2023 से ही पता चल गया था कि वो काफी टैलेंटेड हैं।’  इसके साथ ही पोंटिंग ने रुतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान के बारे में भी बात की।

पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आईसीसी रिव्यू में कहा, “मेरा मतलब है (यशस्वी) जयसवाल का आईपीएल कुछ खास था। उन्होंने बस एक स्विच फ्लिक किया और रातों-रात सुपरस्टार बन गए। हर कोई जानता था कि वो एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है लेकिन इस साल के आईपीएल में मैंने जो देखा, उसमें हर तरह की प्रतिभा है। ऐसे बहुत से युवा भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलते देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता और फिर भी आप उनके घरेलू रिकॉर्ड को भी देखेंगे तो आप प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएंगे।”

आगे बोलते हुए पोंटिंग ने कहा, “मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि मुझे लगता है कि रुतुराज गायकवाड़ जायसवाल के जैसा ही खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि वो अगले कुछ वर्षों में वास्तव में एक बहुत ही गंभीर टेस्ट मैच खिलाड़ी या सभी प्रारूपों के खिलाड़ी हो सकते हैं। जिसके लिए मुझे थोड़ा खेद है, वो सरफराज खान हैं। सच्चाई ये है कि उन्हें अभी तक टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। उनका औसत 80 के आसपास है, लेकिन मुझे लगता है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट बिल्कुल अनसुना है। किसी ना किसी कारण से, वो उससे पहले अन्य लोगों को चुनते रहते हैं।”