Chardham Yatra
चारधाम यात्रा (सौजन्यः एक्स)

चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की शुरुआत 10 मई से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए श्रद्धालुओं को पंजीकरण करना जरुरी है।

Loading

देहरादून: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की शुरुआत 10 मई से शुरू होने जा रही है। यमुनोत्री (Yamunotri), गंगोत्री (Gangotri) और केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 10 मई को खुल जाएंगे। जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलेंगे। हालांकि इसके लिए पंजीकरण (Chardham Yatra registrations) करना अनिवार्य होगा। बता दें कि पंजीकरण 15 अप्रैल से प्रारंभ हो चुके हैं।

मंदिर समिति की तरफ से यह जानकारी मिल गई है कि चारधाम यात्रा की लगभग तैयारियां पूरी हो गई है। साथ ही उन्होंने फिलहाल 25 मई तक सभी राज्यों से वीआईपी, वीवीआईपी को दर्शन के लिए न आने का अनुरोध किया है। वहीं समिति अध्यक्ष ने तीर्थयात्रियों से यह भी अपील की है कि वे भक्तिभाव से दर्शन करने आएं, ना की सोशल मीडिया की रील बनाने।

चारधाम यात्रा पंजीकरण का आंकड़ा बुधवार को 22 लाख पार हो गया। जिसमें यमुनोत्री के लिए तीन लाख 44 हजार 150, गंगोत्री के लिए तीन लाख 91 हजार 812, केदारनाथ के लिए सात लाख 60 हजार 254, बदरीनाथ के लिए छह लाख 58 हजार 486 और हेमकुंड साहिब के लिए 45 हजार 959 पंजीकरण हुए हैं।

ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण

वेबसाइट — registrationandtouristcare.uk.gov.in
वाट्सएप नंबर– 91-8394833833
टोल फ्री नंबर– 0135 1364
एप– touristcareuttarakhand