अन्य खेल

Published: Dec 07, 2022 11:06 AM IST

Mirabai Chanu Wins Silverवेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, ओलंपिक चैंपियन को हराकर जीता सिल्वर मैडल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप (Weightlifting World Championships) में इतिहास रच दिया है। मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल पदक जीता है। वहीं, चीन की वेटलिफ्टर जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण अपने नाम किया। दूसरी ओर ओलिंपिक चैंपियन होऊ झिहुई केवल 198 किलोग्राम भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। झिहुई 49 किग्रा भारवर्ग में ओलंपिक चैंपियन हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था।

विश्व चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मीराबाई चानू को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच + 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) के कुल भार के साथ, मीराबाई ने भारत को फिर से गौरवान्वित किया है!”

कोलंबिया के बोगोटा में वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस चैंपियनशिप में मीराबाई चानू का सफर आसान नहीं रहा। वह चोट से जूझ रही थीं। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 87 किलोग्राम, वहीं क्लीन एंड जर्क में 113 किलोग्राम का भार उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 200 किग्रा भार उठाया।

मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में ओलंपिक चैंपियन होऊ झिहुई को पीछे छोड़ते हुए रजत पदक अपने नाम किया। झिहुई क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा भार उठा सकीं। वहीं स्नैच में उन्होंने 89 किग्रा भार उठाया। झिहुई तीसरे नंबर पर रहीं और उन्हें कांस्य पदक मिला। वहीं, जियांग हुइहुआ ने क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा और स्नैच में 93 किग्रा भार उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

मालूम हो कि, विश्व चैंपियनशिप में मीराबाई का यह दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने 2017 में 194 किग्रा (85 किग्रा प्लस 109 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था।