खेल

Published: Jun 04, 2021 03:32 PM IST

Sanath Jayasuriyaआईसीसी प्रतिबंध समाप्त होने के बाद सनथ जयसूर्या बने मेलबर्न क्लब के कोच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
सनथ जयसूर्या (Photo Credits-Facebook)

मेलबर्न: श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का दो साल का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद मेलबर्न के क्लब मुलग्रेव में कोच के रूप में क्रि​केट जगत में वापसी करेंगे। जयसूर्या को आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के लिये फरवरी 2019 में प्रतिबंधित किया गया था। 

‘हेरल्ड सन’ की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 51 वर्षीय जयसूर्या को यह पद संभालने के लिये मनाया। मुलग्रेव के अध्यक्ष मालिन पुलेनयेगम ने कहा, ”दिलशान ने हमारे लिये रास्ता खोला और यह हमारे लिये शानदार मौका है। हमें इस पर काम करना था और एक समझौता करना था। हमने ऐसा किया। यह हमारे युवा खिलाड़ियों के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर को समझने का बेहतरीन अवसर है। ” 

दिलशान और इस साल के शुरू में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले श्रीलंका के उनके साथी उपुल थरंगा मुलग्रेव क्लब की तरफ से खेलेंगे। जयसूर्या श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 110 टेस्ट और 445 वनडे मैच खेले हैं। (एजेंसी)