खेल

Published: May 20, 2023 03:18 PM IST

SAI CoachSAI के कोच के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गुवाहाटी: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के सोललगांव स्थित प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने केंद्र के प्रभारी और तैराकी कोच मृणाल बासुमतारी (Mrinal Basumatary) के खिलाफ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment Case) का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। साइ की विज्ञप्ति के अनुसार शिकायत दर्ज करने वाली अधिकतर खिलाड़ी नाबालिग लड़कियां हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को पलटन बाजार स्थित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। साइ ने विज्ञप्ति में कहा,‘‘ साइ यौन उत्पीड़न के मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलता है और इस मामले में भी उसी का पालन किया जाएगा ताकि हमारे खिलाड़ियों को न्याय मिल सके।”

गुवाहाटी में चयन ट्रायल के दौरान सोललगांव स्थित साइ प्रशिक्षण केंद्र के कुछ खिलाड़ियों और उनके कोच ने यह मामला उठाया। यह मामला साइ के क्षेत्रीय केंद्र की आंतरिक समिति को भेजा गया और जांच शुरू हो चुकी है। साइ के गुवाहाटी केंद्र के सूत्रों ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण इससे प्राथमिकता के साथ निपटा जा रहा है। उन्होंने हालांकि इस बारे में आगे जानकारी देने से इंकार कर दिया। (एजेंसी)