
दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच आज आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 67वां मैच खेला जा रहा है। आज के मैच का टॉस चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज का मैच दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
मालूम हो कि, डेविड वॉर्नर की दिल्ली पहले ही आईपीएल से बाहर हो गई है। वहीं, चेन्नई की टीम आज का मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहती है। चेन्नई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दिल्ली ने ललित यादव और चेतन सकारिया को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
दोनों टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स:
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला।
दिल्ली कैपिटल्स:
अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, डेविड वार्नर , मिचेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीन दुबे, लुंगी एनगिडी , विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल सॉल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव, अभिषेक पोरेल।