खेल

Published: Jun 29, 2021 08:00 AM IST

Tokyo Olympics 2020ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले तैराक साजन प्रकाश को पांच लाख रूपये देगा SFI

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. भारतीय तैराकी महासंघ ने ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई करने वाले देया के पहले तैराक बने साजन प्रकाश को पांच लाख रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की । प्रकाश ने शनिवार को रोम में सेट्टे कोली ट्रॉफी में 200 मीटर बटरफ्लाय में स्टैंडर्ड ए टाइम निकालकर ओलंपिक का टिकट कटाया ।

एसएफआई ने एक बयान में कहा, “एसएफआई अध्यक्ष आर एन जयप्रकाश ने साजन प्रकाश को पांच लाख रूपये देने का ऐलान किया है । उन्होंने प्रकाश की उपलब्धियों की तारीफ की और इसे भारतीय तैराकी का अहम पल बताया।”

श्रीहरि नटकराज ने भी इसी टूर्नामेंट में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में स्टैंडर्ड ए समय निकाला । उन्होंने चूंकि ट्रायल में यह समय निकाला है तो उनका ओलंपिक खेलना तभी तय होगा जब फिना टाइमिंग को मंजूरी दे । अगर ऐसा होता है तो पहली बार भारत के दो तैराक ओलंपिक में सीधे क्वालीफाई करेंगे । (एजेंसी)