टेनिस

Published: Jul 21, 2021 08:00 AM IST

Tokyo Olympicsतोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना हुए नोवाक जोकोविच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बेलग्राद. दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने मंगलवार को तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए रवाना होने से पहले कहा कि वे ‘तैयार और प्रेरित महसूस’ कर रहे हैं। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच हालांकि तोक्यो में मिलने वाली चुनौती से अच्छी तरह अवगत हैं।

जोकोविच ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वहां (तोक्यो में) कई खिलाड़ी हैं। अबर मैं नाम लूं तो (दानिल) मेदवेदेव, (स्टेफानोस) सितसिपास और (एलेक्जेंडर) ज्वेरेव। वे संभवत: सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन यह लंबा टूर्नामेंट है और कुछ भी हो सकता है। ”

सर्बिया के इस टेनिस खिलाड़ी ने इस महीने विंबलडन का खिताब जीतकर रोजर फेडरर और रफेल नडाल के 20 एकल ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी की थी और उनकी नजरें इस साल गोल्डन स्लैम पर टिकी हैं जिसमें सत्र के चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक एकल टेनिस स्वर्ण पदक शामिल होता है।  (एजेंसी)