दिल्ली

Published: Nov 14, 2022 06:30 PM IST

MCD ElectionsMCD चुनाव से पहले दिल्ली के रोहिणी वार्ड से बीजेपी के 11 नेता आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD Election) के चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई स्थानीय नेता सोमवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘‘रोहिणी के वार्ड नंबर-53 से भाजपा के 11 नेता आज आप में शामिल हो गए क्योंकि भाजपा में उनकी मेहनत को कभी सराहा नहीं गया।”

दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘‘ वे पिछले 15 वर्ष से कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन हर बार जब उन्होंने क्षेत्र में कचरा प्रबंधन से संबंधित कोई मुद्दा उठाया तो अधिकारियों ने उनकी उपेक्षा की।” आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले भाजपा नेताओं में पूर्व वार्ड उपाध्यक्ष पूजा अरोड़ा और महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष चित्रा लांबा और भावना जैन शामिल हैं।

आप नेता ने कहा, ‘‘रोहिणी क्षेत्र में नेताओं और कार्यकर्ताओं की यह टीम लगातार काम कर रही है और मुझे खुशी है कि उन्होंने आप में शामिल होने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा, ‘‘हर कार्यकर्ता चाहता है कि उसे टिकट मिले और दिल्ली के विकास के लिए काम किया जाए लेकिन दुर्भाग्य से हम उनमें से 250 को ही मौका दे पाते हैं।”