दिल्ली

Published: Dec 19, 2022 08:34 PM IST

DCW Notice Delhi Policeशादी के बाद ‘घरेलू हिंसा' की शिकार हुई 15 वर्षीय लड़की: दिल्ली महिला आयोग का पुलिस को नोटिस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने 15 साल की एक मुस्लिम लड़की के इस आरोप के संबंध में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है कि उसकी शादी करा दी गई और उसे घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा।

डीसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि उसे दिल्ली निवासी लड़की से एक शिकायत मिली है, जिसमें कहा गया है कि 15 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के बदायूं में उसकी शादी हुई थी। उसने डीसीडब्ल्यू को यह भी बताया कि वह गर्भवती हो गई और उसके ससुराल वालों ने गर्भपात कराने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।

बयान के मुताबिक, ‘‘लड़की ने आरोप लगाया है कि उसका पति और ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं। लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उस पर गर्म तवा, बिजली के तार और स्क्रू ड्राइवर से वार किया। उसके पति ने ससुराल से बाहर निकाल दिया और इसके बाद, वह दिल्ली में अपने मायके आ गई, जहां वह वर्तमान में रह रही है।”

डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में की गई गिरफ्तारियों के विवरण के साथ-साथ प्राथमिकी की एक प्रति मांगी है। आयोग ने 22 दिसंबर तक कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है। (एजेंसी)