दिल्ली

Published: May 02, 2021 11:37 PM IST

Delhi Corona Updateदिल्ली में कोरोना से फिर गई 407 लोगों की जान, संक्रमण दर 30 प्रतिशत से कम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 20,394 नए मामले आए तथा 407 लोगों की मौत हो गयी। वहीं संक्रमण दर घटकर 28.33 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमण के अब तक कुल 11,94,946 मामले आए हैं जिनमें से 10.85 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 16,966 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 71,997 नमूनों की जांच की गयी। दिल्ली में 92,290 उपचाराधीन मरीज हैं।

बुलेटिन के मुताबिक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की 49,633 खुराकें दी गयी। इनमें से 28,775 लोगों को पहली खुराक और 20,858 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 42,098 हो गयी है जो एक दिन पहले 39,556 थी। (एजेंसी)