दिल्ली

Published: Nov 20, 2022 08:53 AM IST

MCD Election 2022एमसीडी चुनाव में आज बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा सहित इतने नेता एक साथ करेंगे मेगा रोड शो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एमसीडी चुनाव (MCD election)को लेकर राजनीति तेज है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। बीजेपी आज यानी रविवार को दिल्ली में अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, एमओएस मीनाक्षी लेखी समेत बीजेपी नेता आज एमसीडी चुनाव के लिए रोड शो (Road Show) करेंगे।

बीजेपी का दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मेगा रोड शो करने जा रही है। जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत पांच केंद्रीय मंत्री और तीन राज्यों के मुख्यमंत्री रोड शो करेंगे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, हरदीप पुरी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, हिमंत बिस्वा, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत कई बड़े नेता अलग-अलग स्थानों पर रोड शो करेंगे. उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और सांसद दिनेश लाल निरहुआ भी रोड शो में शामिल होंगे। 

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है। परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, आप और बीजेपी ने 250-250 उम्मीदवार खड़े किए हैं। इसके अलावा 439 निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने 247 वार्डों में, बहुजन समाज पार्टी ने 138, समाजवादी पार्टी ने एक और जनता दल (यूनाइटेड) ने 23 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।