दिल्ली

Published: May 09, 2021 10:34 AM IST

Delhi Corona Updatesकोरोना तांडव के बीच दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, मंडियों में कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए बनायी समिति

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सब्जियों और फलों की थोक मंडियों में कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति बनायी है। 

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि समिति के लिए नामित अधिकारी उपमंडल मजिस्ट्रेट या सहायक आयुक्त स्तर अथवा इससे ऊपर के अधिकारी होंगे। आदेश के मुताबिक यह समिति 13 मई तक दिल्ली के मुख्य सचिव को उठाए गए कदमों पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी। 

आदेश में कहा गया है कि समिति दिल्ली की सभी मंडियों में कोविड-19 से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने के लिए तमाम कदम उठाएगी। (एजेंसी)