दिल्ली

Published: Jan 05, 2022 12:02 PM IST

Delhi Corona Updatesस्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन बोले-दिल्ली में आ चुकी है कोरोना की पांचवीं लहर, 10 हजार पॉजिटिव मामले आज आएंगे सामने

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (COVID-19 Pandemic) का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली (Delhi Corona Updates) में भी बड़ी ही तेजी से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। इससे पहले दिल्ली में कोरोना के 5,500 नए मरीज सामने आए हैं। साथ ही तीन मरीजों की जान चली गई है। इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजधानी में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है।  

ज्ञात हो कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश में तीसरी और राजधानी में पांचवीं लहर आ चुकी है। ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगा।

गौर हो कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने से दहशत का माहौल है। संक्रमितों की संख्या 14 लाख 63 हजार के पार चली गई है। राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 25 हजार 113 पहुंच गया है। दिल्ली में साल 2020 में कोरोना की तीन बार लहर आई थी। साथ ही पिछले वर्ष अप्रैल और मई के बीच चौथी लहर आई थी।