दिल्ली

Published: May 13, 2022 08:41 AM IST

Delhi Fireराजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग, कोई हताहत नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
दिल्ली आग (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi Fire) के कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र (Kirti Nagar Industrial Area) में बीती रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप लेते हुए तीन कंपनियों को अपने शिकंजे में लिया था। आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंची थी।

ज्ञात हो कि दिल्ली के कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में लगी इस भीषण आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग को बुझा दिया गया है और फिलहाल कुलिंग का काम शुरू है। खबरों के अनुसार आग कपड़े का बैग बनाने वाली कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग और प्रिंटिंग यूनिट में लगी थी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली फायर ब्रिगेड को रात में 1.50 बजे फोन कॉल के माध्यम से कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद इसपर काबू पाया जा सका। आग लगने की इस घटना में तीनों कंपनियों को लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग कैसे लगी इसकी फिलहाल जांच शुरू है।