दिल्ली

Published: Nov 03, 2021 10:49 AM IST

Delhi Pollutionदिवाली से पहले ही राजधानी दिल्ली की हवा हुई खराब, एयर क्वालिटी रेड जोन श्रेणी में तब्दील

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
वायु प्रदुषण (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (Delhi Pollution) तीन दिन से खराब हो रही है। जिसे चलते दिल्लीवालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताना चाहते हैं कि पिछले 24 घंटे के भीतर दिली सहित एनसीआर (Delhi-NCR) में भी हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंची है। राजधानी का सबसे प्रदूषित इलाका बवाना है। 

ज्ञात हो कि दिल्ली के बवाना में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 रिपोर्ट किया गया है। दिल्ली का नरेला भी प्रदूषित इलाका है। दरअसल दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने का सीधा असर यहां देखने को मिल रहा है। वैसे दिल्ली वालों को हर साल इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है। 

दिल्ली की हवा हुई खराब-

वहीं कहा जा रहा है पराली जलाने के कारण दिल्ली में छह नवंबर तक हवा की गुणवत्ता खराब रहने वाली है। इससे पहले फरीदाबाद का एक्यूआई 306, ग्रेटर नोएडा का 276, गुरुग्राम का 287, गाजियाबाद का 334 और नोएडा का 303 रहा था। राजधानी में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 20 से 30 प्रतिशत तक देखने को मिल सकती है। दिवाली में आतिशबाजी प्रदुषण के आंकड़ो पर निर्भर करती है। नोएडा में भी प्रदुषण ने चिंता बढ़ा रखा है।