दिल्ली

Published: May 23, 2022 10:06 AM IST

Delhi Rainsराजधानी दिल्ली में बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव, पेड़ भी गिरे; ट्रैफिक पर असर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
दिल्ली में बारिश से जलजमाव (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: दिल्ली में आज सुबह बारिश (Delhi Rains) और आंधी ने मौसम को सुहाना कर दिया है। बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। साथ ही ट्रैफिक पर भी इसका असर पड़ा है। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। दिल्ली-NCR में सुबह चार बजे से लगातार बारिश हो रही है। मौसम भले ही सुहाना हो गया है लेकिन कई परेशानियां भी लोगों को हो रही है। 

ज्ञात हो कि दिल्ली हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार दिल्ली-NCR में मौसम में आए बदलाव के कारण कई उड़ानों को जयपुर और अन्य हवाई अड्डों की तरफ़ डायवर्ट किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद वसंत विहार में राव तुला राम मार्ग फ्लाईओवर पर जलभराव के कारण जाम देखने को मिला है।

हरियाणा: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में सड़क पर जलभराव हुआ।

वहीं दिल्ली में बारिश के बाद ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी। साथ ही 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। बारिश और तेज हवाओं के कारण राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बिजली गुल की भी खबर सामने आई है।