दिल्ली

Published: Feb 09, 2022 09:35 AM IST

Delhi Weather Updatesराजधानी दिल्ली में बारिश के साथ कुछ इलाकों में पड़े ओले, शीतलहर को लेकर आईएमडी का अलर्ट जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
दिल्ली में सुबह हुई बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Updates) सहित एनसीआर में मौसम बदला है। आज सुबह दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में सुबह-सुबह हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई है। साथ ही बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में ओले पड़ने की भी खबर है। इसी के साथ ही आईएमडी ने शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया है।

ज्ञात हो कि दिल्ली में आज हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि बिजली चमकने और गरज के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। साथ ही बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं। 

वहीँ आईएमडी ने दिल्ली सहित हरियाणा के गुरुग्राम, सोनीपत, हिसार सहित आस-पास के इलाकों में गरज के साथ मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही कहा कि 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।