दिल्ली में बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)
दिल्ली में बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi Rains) में मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। राजधानी में ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। दिल्ली में बरसात के चलते सड़कों पर पानी भर गया तो अंडरपास में आधी कार डूब गई है। 

    ज्ञात हो कि दिल्ली में आज सुबह से हो रही बारिश के बाद मंडावली सहित कई इलाकों में  जलभराव देखने को मिल रहा है। दिल्ली में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। जबकि तेज झोंकेदार हवा के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान दिन का तापमान गिरेगा।

    दिल्ली में आज सुबह से हो रही बारिश के बाद मंडावली के अंडरपास में जलभराव हुआ, देखें वीडियो-

    वहीं दूसरी तरफ आईएमडी ने आज दिल्ली एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) करनाल, पानीपत, गन्नौर, पलवल, बड़ौत, बागपत (यूपी) और तिजारा (राजस्थान) सहित आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी तीव्रता के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।