दिल्ली

Published: Feb 27, 2024 07:34 AM IST

Fire in LNJP Hospitalदेर रात दिल्ली के LNJP अस्पताल में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
दिल्ली के अस्पताल में आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (Lok Nayak Jai Prakash Hospital, LNJP) में सोमवार देर रात आग लग ने की घटना सामने आई है। चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार (Suresh Kumar) ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा। 

मीडिया से बात करते हुए, एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि आपातकालीन ब्लॉक में एक इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट हुआ था। सभी मरीज सुरक्षित हैं। किसी भी मरीज को उनके वार्ड से स्थानांतरित करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। कुमार ने आगे कहा कि दमकल गाड़ियां समय पर मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाने के बाद सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)