दिल्ली

Published: Apr 18, 2023 05:53 PM IST

Delhi Excise Policy Caseमनी लॉन्ड्रिंग मामला: मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित, 26 अप्रैल को फैसला सुनाएगी कोर्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo: @ANI/Twitter

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की  राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। अदालत ने बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले को लेकर अदालत 26 अप्रैल की शाम 4 बजे अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले 24 अप्रैल को ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर भी दिल्ली कोर्ट में बहस होगी।

इससे पहले, सोमवार को अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सीबीआई मामले में 27 अप्रैल तक और ईडी मामले में 29 अप्रैल तक बढ़ाई है। अदालत में ईडी के वकीलों ने कहा कि अप्रैल के अंत तक मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढाल और अरुण रामचंद्र पिल्लई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।

26 फरवरी को किया गया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।